Thursday, February 20, 2014

अमर चित्र कथा ने प्रकाशित की मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित कॉमिक्स.

अमर चित्र कथा ने हिन्दी और उर्दू साहित्य के लेखक मुंशी प्रेमचंद की कहानियों को कॉमिक के रूप में प्रकाशित किया है. कॉमिक के रूप में यह किताबें हिन्दी में प्रकाशित होंगी.

प्रकाशक ने 2012 में लेखक रस्किन बांड की पुस्तकों के कॉमिक संस्करण के साथ क्लासिक किताबों को इस रूप में ढालना शुरू किया है. अमर चित्र कथा की संपादक रीना पुरी ने बताया, 'हम इस कॉमिक का विमोचन विश्व पुस्तक मेला में कर रहे हैं और यह प्रेमचंद को हमारी श्रद्धांजलि है. इसका लक्ष्य लेखक की कहानियों को बच्चों के बीच लोकप्रिय बनाना है.'
उन्होंने कहा, 'प्रतिमा सिंह और सुरेन्द्र मूर्ति ने प्रेमचंद की दो लोकप्रिय कहानियों बूढ़ी काकी और दो बैल को लिखा और इल्यूस्ट्रेट किया है.'
रीना ने बताया कि इस कॉमिक का अंग्रेजी अनुवाद नंदिनी नैयर ने किया है और वह भी अगले कुछ सप्ताह में बाजार में आ जाएगी. पुस्तकों का मूल्य 50 रुपये रखा गया है. रीना ने बताया, 'हमारी आधुनिक पुस्तक सीरीज के लिए हमने पिछले 100 वर्ष के विभिन्न लेखकों को चुना है. हमारी सूची में रस्किन बांड भी शामिल हैं. उनकी कहानी ब्लू अंब्रेला को पाठकों ने खूब पसंद किया.'
उन्होंने कहा, 'प्रेमचंद की कहानियां अब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं, लेकिन अन्य लेखकों की कृतियों के लिए उनके परिवार से अनुमति लेने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि अमर चित्र कथा भारतीय क्लासिक सीरीज में कालीदास, शूद्रक और हर्ष की कहानियों को शामिल कर रहा है.
Source:-aaj tak

No comments: